मनरेगा में भुगतान नही मिलने से सहरिया श्रमिक परेशान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

Sufi Ki Kalam Se

मनरेगा में भुगतान नही मिलने से सहरिया श्रमिक परेशान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां। शाहाबाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सहरिया समुदाय के मनरेगा श्रमिको को भुगतान नही मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंजरोड़ा,केदार कुई,बहराई, निवाड़ी,खटका, सेमली फाटक, हरिनगर, चोराखाड़ी, बीलखेड़ा डांग, कुंडा, कोटरा सहित आदि गांवो के श्रमिकों ने बताया कि 3-4 मस्टररोल हो गयी उसके बाद भी अभी तक भुगतान नही मिल रहा है। जबकि जनरल, ओबीसी व अन्य समुदाय के श्रमिकों को भुगतान मिल गया है। मगर सहरिया समुदाय को अभी तक भी भुगतान नही मिला है। इस कारण उनको परेशान होना पड़ रहा है। श्रमिको ने बताया कि ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया है उसके बाद भी भुगतान नही मिला है। इस सम्बंध में जाग्रत महिला संगठन की महिलाओं ने विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीना शाहाबाद से सहरिया श्रमिको का भुगतान करवाने की मांग की है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!