50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार
(गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान)

Sufi Ki Kalam Se

50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार

गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां। पुलिस अधीक्षक बारा कल्याणमल मीना द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा,अवैध शराब बिक्री,अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे पुलिस उपअधीक्षक तरुणकांत सोमानी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना मे मांगरोल थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा मय जाप्ता कांस्टेबल राकेश कानि, हरिशंकर,साबिर,चेतन मय जीप सरकारी चालक रामस्वरूप के दिनांक 07 फरवरी को समय 5.38 PM पर वास्ते चेकिंग गुण्डा बदमाशान और इलाक़ा गस्त हेतु थाने से रवाना होकर गस्त इलाक़ा क़स्बा मांगरोल, आज़ाद चोक, सीसवाली तिराहा , मोज़ा सिमलिया करता हुआ तकिया के पास नहर की पुलिया के ऊपर पहुँचा तो उसी समय इटावा की तरफ़ से एक मोटर साइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को नहर पुलिया पर चलाता हुआ लाया और पुलिस जीप जाप्ता को देखकर अचानक नहर पुलिया से मोटरसाइकिल घुमाकर बंबोरीकला रोड की तरफ़ भगाने लगा जिसका पुलिस जीप से पीछा कर नहर पुलिया से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बंबोरीकला रोड पर पुलिस जीप आगे लगाकर बामुश्किल रोका और डिटेनकर नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने घबराई हुई स्थिति अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र रोडु लाल जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी दुर्जनपुरा थाना घाटोली जिला झालावाड़ राज. का होना बताया । डिटनेशुदा मुकेश कुमार की नियमानुसार तलाशी ली तो मुकेश कुमार के कब्जे से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और 20000 रुपये मिले जिनको मोके पर ही जप्त किया । मुलजिम मुकेश कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक को परिवहन करने मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्पलेंडर RJ 17 SQ 6483 को जप्त किया गया ।वापसी थाना पर प्रकरण संख्या 47/2022 धारा 8/21 NDPS ACT मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान राजपाल थानाधिकारी थाना सीसवाली बारा के सिपुर्द किया गया । मुलजिम मुकेश कुमार के खिलाफ पूर्व मे भी स्मैक तस्करी का प्रकरण थाना मंडावर जिला झालावाड़ मे दर्ज है। मुलजिम मुकेश कुमार से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अन्य सदस्यों व गिरोह के सम्बंध मे गहन अनुसंधान जारी है ।
नाम मुलजिम
मुकेश कुमार पुत्र रोडू लाल मेघवाल उम्र 31 साल निवासी दुर्जनपुरा थाना घाटोलीं जिला झालावाड़
आपराधिक रिकार्ड मुलजिम
मुक नं 25/2020 धारा 8/21,8/25,8/29 एनडीपीएस एक्ट थाना मंडावर जिला झालावाड़


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!