आरिफ भाईजान सीसवाली उपतहसील के अंजुमन सदर निर्वाचित
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

आरिफ भाईजान सीसवाली उपतहसील के अंजुमन सदर निर्वाचित
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बांरां 14 फरवरी | अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की उप तहसील सीसवाली के सदर पद हेतु चुनाव कल शाम सीसवाली के मदरसे में आम मुसलमानो की उपस्थित में सम्पन्न हुए। सदर पद हेतु तीन नाम हाजी अलानूर, अब्दुल ग़फूर व आरिफ़ अंसारी नसीब के प्रस्तावित हुए, परन्तु हाजी अलानूर व अब्दुल ग़फूर ने अपने अपने नाम आरिफ अंसारी नसीब के समर्थन में वापस ले लेने का फैसला किया। आरिफ अंसारी नसीब का नाम अकेला रहजाने से चुनाव अधिकारी ने आरिफ़ अंसारी नसीब को निर्विरोध अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी उप तहसील सीसवाली का सदर निर्वाचित घोषित किया | अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी ज़िला बांरां की ओर से चुनाव कराने के लिये चुनावी टीम में अहतशाम उद्दीन, सिद्दीक़ी अशरफ़ देशवाली, नासिर मिर्ज़ा, मौलाना मोहम्मद अख़तर नदवी व मौलाना मोहम्मद इम्तियाज़ क़ासमी थे। नव निर्वाचित सदर आरिफ अंसारी नसीब को ज़िला सदर सिद्दीक़ी ने शीघॖ ही अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिये। नव निर्वाचित सदर ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं समाज के सभी तबक़ों को साथ लेकर समाज के उत्थान के लिये निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।


Sufi Ki Kalam Se

6 thoughts on “आरिफ भाईजान सीसवाली उपतहसील के अंजुमन सदर निर्वाचित
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: superkaya88
  2. Pingback: BIPOC

Comments are closed.

error: Content is protected !!