जंवाईपुरा(गणेशपुरा)में पेयजल संकट से परेशान
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान
बारां। ग्राम पंचायत खाखरा के गांव जंवाईपुरा(गणेशपुरा) में सहरिया जनजाति के लगभग 200 परिवार निवासरत है। इनके मोहल्लों में लगी सभी पानी की ट्यूबवेल की मोटर खराब हो चुकी है। वर्तमान में पीने के पानी की समस्या बहुत गम्भीर हो गयी है।एक तरफ सरकार पनघट पेयजल योजना के तहत गांव जंवाईपुरा में ट्यूबवेल मोटर, पानी की टँकी, सोलर यंत्र लगाकर लाखो रुपए की लागत खर्च कर इस सिस्टम को शुरू किया गया था। मगर यह सिस्टम खराब होने के कारण लोग पानी के लिए परेशान हो रहे है। गांव के जाग्रत महिला संगठन से जुड़े काजल, विशाल, रवीना, रवि, आदित्य, राधा, मीना ने बताया कि वर्तमान में पीने का पानी खाखरा वनखण्डी हनुमान मंदिर से ला रहे है। सरकार द्वारा नया ट्यूबवेल भी करवाया गया था वह गलत जगह पर कर दिया है जिसमे भू जलस्तर कम हो चुका है। और हवा फेक रहे है।जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने पीने के पानी के लिए टैंकर से जलापूर्ति करवाने की मांग की है।
12 thoughts on “जंवाईपुरा(गणेशपुरा)में पेयजल संकट से परेशान (बारां)
गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान”
Comments are closed.