बालाखेड़ा में उर्स का आगाज
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
बारां। अंता निकटवर्ती ग्राम बाला खेड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा पीर मलिक सा रहमतुल्ला अलेह का 67 वर्ष शुरू हुआ। जिसमें मंगलवार को सुबह 10:00 बजे मस्जिद से दरगाह तक जुलूस निकालकर बाबा पीर मलिक शाह को चादर पेश की गई। वही सदर कमरुद्दीन पठान ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को 67 वर्ष का शुभारंभ हुआ। सुबह चादर पेश की गई और रात्रि को कुरान खानी होगी वही 22 मार्च से 25 मार्च तक चार दिवसीय उर्स का आरंभ हो चुका है। वही इस दौरान ओम नागर धतूरिया, धनराज सुमन, ग्राम पंचायत सरपंच बाबूलाल मेघवाल, दुर्गाशंकर, नायब सदर लुकमान, खजांची निजाम अली, मुन्ना पठान, सेक्रेटरी सलाम भाई, अशफाक खान, मुकेश नागर, महबूब पठान खान, लियाकत खान मौजूद रहे। चादर पेश करने के बाद फातिहा खानी दुआ की गई और देश मैं अमन चैन भाईचारा बनाए रखने के लिए दुआ की गई। वहीं पुलिस प्रशासन इस दौरान मुस्तैद रहा।

