जिला प्रमुख बनने की मनौती पूरी होने पर
भाया दम्पत्ति ने किया साईकिल यात्रियों को
वैश्णों देवी के लिए रवाना
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
बारां 28 मार्च। हाल ही में जिले में सम्पन्न हुए जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उर्मिला जैन भाया के विजयी होकर जिला प्रमुख निर्वाचित होने की मनौती मांगी गई थी। उनकी मनौती माता रानी द्वारा पूर्ण करने पर रविवार को मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए साईकिलों से रवाना हुए जिन्हंे भाया दम्पत्ति द्वारा खुशी-खुशी माता रानी के दरबार के लिए रवाना किया।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने बताया कि जिला परिषद चुनाव में उनके विजयी होकर जिला प्रमुख निर्वाचित होने की मंगल कामना को लेकर जिला परिषद सदस्य रवि मेहता समरानियां, हरिओम महोदरा तथा पुरूषोत्तम समरानियां द्वारा मां वैष्णों देवी से मनोती मांगी गई थी। माता रानी की कृपा से उनकी जिला परिषद चुनाव में विजयी हुई तथा जिला प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई। माता रानी को धन्यवाद देने के लिए उक्त तीनों कार्यकर्ता साईकिलों से रवाना हुए जिन्हें खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया तथा उनके द्वारा शाॅल, श्रीफल भेंटकर तथा मुंह मीठा करवाकर खुशी-खुशी रवाना किया। भाया दम्पत्ति ने मां वैष्णो देवी से प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-समृद्वि की मंगल कामना भी की।
11 thoughts on “जिला प्रमुख बनने की मनौती पूरी होने पर
भाया दम्पत्ति ने किया साईकिल यात्रियों को
वैश्णों देवी के लिए रवाना
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान”
Comments are closed.