हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। सीसवाली से तृतीय पैदल यात्रा 16 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे गढ़ के बालाजी सीसवाली से आरम्भ होगी। इसे लेकर हरीश खंडेलवाल ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए विभिन्न संघठनो द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया जाएगा साथ हीजगह जगह पर नाश्ता व शीतल पेय की भी व्यवस्था की गई है।इतनी तपती गर्मी होने बाद भी पैदल यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। सभी भक्तों के लिए केसरिया साफा व दुपट्टे पहनाकर यात्रा को रवाना किया जाएगा । साथ ही तिसाया पंचायत के सरपंच राजेन्द्र मीणा भी एक बड़े जत्थे के साथ सीसवाली पैदल यात्रा में शामिल होंगे।व इसी क्रम में उदपुरिया प्रधान व पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा भी अपने गाँवो से काफी बड़े जत्थे के साथ शामिल होंगे।व महिला नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी भी महिलाओं को घर- घर पीले चावल देकर यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया ।
6 thoughts on “हनुमान जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.