पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान पुलिस थाना
सीसवाली द्वारा बनाये गये चालान
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली। जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा बारां ने बताया कि अतिरिक्त
महानिदेशक पुलिस (यातायात) राजस्थान के निदेर्शानुसार 27 अप्रैल 30 तक अधिक दुघर्टना सँभावित हाट्स्पॉट के पास थानाधिकारी राजपाल
सिंह पुलिस थाना सीसवाली निर्देशन मे गठित टीम
कुलदीप हैड कानि मय जाप्ता नारायण सिंह कानि,खेमाराम कानि, नरेन्द्र सिंह कानि, तेजपाल सिंह कानि, पृथ्वी सिंह
कानि द्वारा 1.ओवर स्पीड ड्राइविंग 2.रोंग साइड ड्राइविंग, 3. बिना
हेलमेट 4. लापरवाही पूवर्क वाहन चलाना 5. शराब पीकर वाहन चलाने एवम् 6.
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन प्रवतर्न कायर्वाही करते
हुये कुल 33 चालान जिसमे जुमार्ना राषि 5300 रूपये के काटे गये। इसी
प्रकार थानाधिकारी सीसवाली के निर्देशन मे गठित एक अन्य टीम नेमीचन्द
हैड कानि. मय जाप्ता सुनील कानि. कमलेष कानि द्वारा
कोटपा एक्ट के अंतगर्त चलाए जा रहे 100 दिवसीय तमाकू मुक्त राजस्थान अभियान
के दौरान कोटपा एक्ट के तहत कुल चालान 25 व जुमार्ना राषि 5000 रूपये के
बनाये गये।
13 thoughts on “पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान पुलिस थाना
सीसवाली द्वारा बनाये गये चालान”
Comments are closed.