अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील अन्ता की कार्यकारिणी घोषित
अंता 27 फरवरी – अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील अंता के मीडिया प्रभारी उस्मान खान ने बताया की अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के सदर एहतेशामुद्दीन सिद्दीकी की सहमति से अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील अन्ता के सदर इकबाल खान उर्फ मल्लू भाई ने अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील अन्ता की कार्यकारिणी घोषित की है, जिसमें जनाब हाजी रसूल मोहम्मद को कार्यकारी सदर नियुक्त किया गया । सरपरस्त के रूप में हाजी शब्बीर पठान, हाजी मंसूर खान व मुस्तुफा खान, सलाहकार हाजी जमील मोहम्मद अंसारी, रूस्तम अली खान व मोहम्मद शकील शेख ,वरिष्ठ नायब सदर के रूप में बुन्दू भाई, जाहिद खान, नूरूद्दीन अंसारी, नायब सदर मोहम्मद अय्याज, जावेद रईस, शाह नवाज टांक, जनरल सैकेट्री रईस अहमद, नायब सैकेट्री हाशिर अली, तन्वीर खान, शाहबाज खान, अब्दुल रईस, कोषाध्यक्ष नासिर हुसैन कुरेशी, सह-कोषाध्यक्ष अब्दुल मजीद अंसारी, प्रवक्ता फीरोज अंसारी, सह-प्रवक्ता अखलाक खान, युसूफ अंसारी, को मनोनीत किया गया है। मीडिया कमेटी में उस्मान खान, हनीफ शेख, अशफाक खान उर्फ गुड्डू, शफीक मंसूरी, प्रचार मंत्री जाकिर हुसैन ठेकेदार, संगठन मंत्री मुत्तलिब खान, सोशल मीडिया प्रभारी इरफान पठान उर्फ राजू और लीगल कमेटी में एडवोकेट जाकिर अली खान, मंजूर हसन, जाकिर अंसारी एवं इम्तियाज राजा को नियुक्त किया गया है।


