किसानों ने अटके अनुदान को लेकर सौंपा ज्ञापन। जल्द अनुदान जारी करवाने की लगाई गुहार
पाटोदी:- (फ्रीलांस पत्रकार बशीर शाह साईं पाटोदी)पाटोदी नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर जिला कलेक्टर बाड़मेर से संवत 2078 का बकाया कृषि अनुदान दिलाने की मांग रखी ।अनवर राजड ने बताया की रिछोली गांव के 160- 170 किसानों की अनुदान राशि बकाया है यह किसान आज तक इस अनुदान राशि से वंचित है रिछोली एवं आसपास के यह किसान 2021 के अकाल के वक्त के सरकार द्वारा देय अनुदान राशि 13600 रुपए प्रति काश्तकार के हिसाब से दिए जाने की मांग कर रहे थे। सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया उनके खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुले हुए हैं और उनका आधार भी और केसीसी अकाउंट भी इन से जुड़ा हुआ है लेकिन इनका अनुदान अभी तक इनके खातों में नहीं दिया गया है। अन्य उनके साथ ही जो किसान थे उनको यह राशि जारी कर दी गई किसानों ने ज्ञापन में नायब तहसीलदार हेमाराम सोलंकी को अपनी मांग के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जावे और किसानों को राहत दी जावे इस मौके पर पूर्व सरपंच रहीम खान, वरिष्ठ कांग्रेसी गफूर खान ओमा राम मेघवाल, विशनाराम, तगाराम, जलाल खान, शरीफ खान, रिमझे खान सहित सैकड़ों महिला पुरुष काश्तकार मौजूद रहे।


19 thoughts on “किसानों ने अटके अनुदान को लेकर सौंपा ज्ञापन (पाटोदी न्यूज़ ):- गेस्ट रिपोर्टर बशीर शाह साईं पाटोदी”
Comments are closed.