पानी की मांग को लेकर कालुपुरा की महिलाओं ने 2 घण्टे तक लगाया जाम फिरोज ख़ान ,सीसवाली न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

पानी की मांग को लेकर कालुपुरा की महिलाओं ने 2 घण्टे तक लगाया जाम फिरोज ख़ान ,सीसवाली न्यूज़)

शाम तक हो जाएगी पाइप लाइन ठीक उसके बाद हटा जाम

फ़िरोज़ खान
बारां।सीसवाली कस्बे के कालुपुरा बस्ती में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नही हो रही है।इस कारण बस्ती के लोगो को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।इससे आक्रोशित होकर बस्ती की महिलाओं ने शुक्रवार को सुबह जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।महिलाओं ने बताया कि इन दिनों खाड़ी नदी की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है।पुलिया निर्माण के लिए पिल्लर के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया है।इस कारण जलदाय विभाग की पाइप लाइन बार बार कट जाने से लोगो को सप्लाई नही मिल रही है।पुलिया निर्माण का कार्य बिल्कुल ही धीमी गति से किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे शीतलता बरतने की वजह आमजन को परेशानी हो रही है।यह गड्ढा काफी समय से खुदा पड़ा हुआ है।मगर अभी तक भी इस गड्ढे में पिल्लर निर्माण का कार्य शुरू नही किया गया है।बारिश के मौसम में बस्ती की महिलाओं को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।महिलाओं का कहना है कि कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया उसके बाद भी समाधान नही हुआ।इससे आक्रोशित महिलाओं ने 2 घण्टे तक जाम लगा दिया।मौके पर नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज सीसवाली,सरपंच एम इदरीश खान व उपसरपंच लोकेश बैरवा,समाजसेवी बंटी मेवाती,रेवडी लाल,हरिराम,हल्का पटवारी,सहायक अभियंता नरेश सुमन जलदाय विभाग,थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित सीसवाली जाप्ता मौजूद रहा।और महिलाओं की समझाइश की।उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग कालूपुरा की पाइप लाइन ठीक करवाकर शाम तक घरों पर पेयजल आपूर्ति करवा देगा।इस पर महिलाओं ने जाम हटा दिया।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “पानी की मांग को लेकर कालुपुरा की महिलाओं ने 2 घण्टे तक लगाया जाम फिरोज ख़ान ,सीसवाली न्यूज़)

  1. Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and wished to say that I’ve really enjoyed surfing around your blog posts. In any case I will be subscribing to your feed and I hope you write again very soon!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!