@कोटा न्यूज
कोटा के हास्य व्यंग्य काव्य हस्ताक्षर हलीम आइना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का काम करने वाली चर्चित संस्था साहित्यिक समाचार (बेल्जियम) द्वारा, सृजनकार पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। हलीम आईना के दो काव्य संग्रह पूर्व में प्रकाशित हो चुके हैं। हलीम आईना को साहित्यिक योगदान के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था द्वारा ये सम्मान प्राप्त करने पर उनके प्रशंसकों ने बधाई संदेश देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।
इस अवसर पर अंसारी वेलफेयर सोसायटी कोटा द्वारा भी मुबारकबाद पेश की गई। गौरतलब है कि हलीम आईना अंसारी वेलफेयर सोसाइटी कोटा के सीनियर मेम्बर और को – ऑर्डिनेटर भी है।
इस अवसर पर अंसारी दर्पण के सम्पादक रिज़वानुद्दीन अंसारी ने कहा कि यह अंसारी वेलफेयर सोसाइटी एंव कोटा के साहित्य जगत और अंसारी समाज के लिए बड़े फख्र की बात है । जनरल सेक्रेट्री ज़हूर अहमद एंव ख़ाज़िन अब्दुल मजीद अंसारी ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया।
