चांणदा के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर हुए सेवानिवृत्त (इटावा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

नवंबर की आख़िरी तारीख़ को इटावा ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चांणदा में प्रधानाध्यापक श्चंद्रशेखर जी सेवानिवृत् हुए । इस अवसर पर विद्यालय में उनकी विदाई समारोह आयोजन किया गया । विदाई समारोह में मुख्य अतिथि गणेशगंज पीईईओ हंसराज वर्मा उपस्थित रहे।
विद्यालय के अध्यापक शिवराज व मोहम्मद शरीफ ने प्रधानाध्यापक का सम्मान किया।

अन्य सभी अध्यापक गणों ने माला पहनाकर व शाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। चंद शेखर जैन ने अपने उद्बोधन में बच्चों से कहा कि नियमित रूप से पढ़ाई करें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें ।समारोह में संचालन जोधराज जी ने किया । कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापिका गायत्री जी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर सब का आभार व्यक्त किया।


Sufi Ki Kalam Se

15 thoughts on “चांणदा के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर हुए सेवानिवृत्त (इटावा न्यूज़)

  1. Pingback: Scrunchies
  2. Pingback: โคมไฟ
  3. Pingback: ไก่ตัน
  4. Pingback: sci diyalaa

Comments are closed.

error: Content is protected !!