राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजय रहने वाली बालिकाओं का किया सम्मान (खोड़ावदा, इटावा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजय रहने वाली बालिकाओं का किया सम्मान (खोड़ावदा, इटावा न्यूज़)
सत्र् 2022 – 23 में सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी एंव एथिलिट प्रतियोगिताओं विजय प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान समारोह प्रधानाचार्य छीतर लाल मीना की अध्यक्षता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कमल शर्मा ने विद्यालय,छात्रावास,और स्टाफ का नाम रोशन करने तथा उनकी मेहनत पर खरा उतरने पर प्रत्येक बालिका को 8000 रुपये के एक एक ट्रैक शूट पारितोषिक स्वरूप दिये। प्रधानाचार्य ने बालिकाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन करने पर कमल शर्मा का धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक महावर ने किया ।इस अवसर तेजकरण सुमन,विपिन जैन,देवराज मीना, गोवर्धन लाल,दीपक मीना,किशन गोपाल मीना, शबनम बानो, शिमला कुमारी,शमीम बानो, सुशीला गौत्तम सहित सभी समस्त स्टाफ उपस्थिति रहा ।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजय रहने वाली बालिकाओं का किया सम्मान (खोड़ावदा, इटावा न्यूज़)

  1. Pingback: navigate here

Comments are closed.

error: Content is protected !!