खोड़ावदा (इटावा) स्कूल चुना गया ईट राइट स्कूल (Eat Right School)

Sufi Ki Kalam Se

कार्यालय प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ावदा(इटावा)
खोड़ावदा विद्यालय को मिला ईट राइट स्कूल सर्टिफिकेट (इटावा, कोटा न्यूज)
फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड आथाँरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) नई दिल्ली के मापदंडों पर खरा उतरने वाले प्रदेश के 37 आवासीय विद्यालयो को ” राइट स्कूल “सर्टिफिकेट मिला है।जिसमें
इटावा ब्लॉक से एक मात्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़ावदा को यह सर्टिफिकेट मिला है। FSSAI के द्वारा ब्रेकफास्ट से लेकर हेल्थ एंड हाइजीन की सोच के साथ काम करने के लिए दिया जाता है।”” ईट राइट स्कूल “” सर्टिफिकेट मिलने पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य तेजकरण सुमन बताया कि भारत में स्वास्थ्य सुधार एवं सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए FSSAI ने जुलाई 2018 से ईट राइट मूवमेंट शुरू किया है। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय एवं केजीबीवी स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय विद्यालय से कॉ-ऑर्डिनेटर का सर्टिफिकेट राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार महावर मिला है। इस अवसर पर प्रेम कुमार शास्त्री, कमल शर्मा, गोवर्धन लाल, विपिन जैन, शबनम बानो, सुशीला गौतम, शिमला कुमारी,शमीम बानो, केजीबीवी लिपिक रेखा शर्मा,सचिव उषा वर्मा, वार्डन मंजू राठौर, सहायक वॉर्डन अनुसुइया मीणा सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया ।


Sufi Ki Kalam Se

2 thoughts on “खोड़ावदा (इटावा) स्कूल चुना गया ईट राइट स्कूल (Eat Right School)

  1. Pingback: firearms for sale
  2. Pingback: dubbele gordijnen

Comments are closed.

error: Content is protected !!