भारत जोड़ो यात्री रूबी खान का जामडोली में हुआ स्वागत कार्यक्रम
महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स के बैच का भी रूबी खान ने किया उद्घाटन
जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने पर राजस्थान महिला काँग्रेस की महासचिव रूबी खान के सम्मान में इन दिनों शहर में विभिन्न जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में रूबी खान राजस्थान से एकमात्र महिला यात्री के रूप में शामिल हुई थी। वे भारत जोड़ो यात्रा में करीब 5 माह में 14 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में करीब 4000 किमी पैदल चलीं थी। इसी कड़ी में सोमवार को आदर्श नगर विधानसभा के जामडोली स्थित श्रीराम विहार में उनका स्वागत किया गया। जामडोली वासियों ने उनका स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कृष्णकांत नैनीवाल, संदीप दासोदिया, सुनीता यादव, पांचू राम यादव, नमन शर्मा, सरस्वती नैनीवाल नमन शर्मा सहित जामडोली क्षेत्र के कई गणमान्य युवक युवतियां मौजूद रहे।
नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स के बैच का भी रूबी खान ने किया उद्घाटन
श्रीराम विहार, जामडोली स्थित बीएंडबी कंप्यूटर्स संस्थान (केके कंप्यूटर) में राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं के लिए निशुल्क चलाए जा रहे आरएससीआईटी कोर्स का राजस्थान महिला कांग्रेस की महासचिव रूबी खान ने फीता काट कर बैच का शुभारंभ किया। संस्था के डायरेक्टर कृष्णकांत नैनीवाल ने रूबी खान एवं उनके पति कैप्टन मिर्जा का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान निशुल्क बैच में शामिल 26 बालिका और महिला विद्यार्थीयों को रूबी खान ने कम्प्युटर कोर्स से संबन्धित पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर भारत यात्री रूबी खान ने महिलाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर कृष्णकांत नैनीवाल को बधाई दी और सभी बच्चियों को कोर्स का अधिक लाभ लेने के लिए ज्ञान केंद्र पर नियमित क्लास अटेंड करने पर भी जोर दिया एवं महिला विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की निशुल्क नीति का लाभ उठाने और मन लगाकर पढ़ाई कर पास होने की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।