जलदाय विभाग के अधिकारियों का सीसवाली दौरा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

जलदाय विभाग के अधिकारियों का सीसवाली का दौरा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।कस्बे की पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग व सोनवा पेयजल परियोजना के अधिकारियों ने कस्बे के कई मोहल्लों का पेयजल आपूर्ति के समय विजिट कर पानी के सेम्पल लिए और उपभोक्ताओं से सप्लाई के बारे में जानकारी ली। रविवार को सुबह 6 बजे करीब जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एमबी मीणा व सोनवा पेयजल परियोजना के सहायक अभियंता नरेश सुमन, बारां लेबोरेट्री केमिस्ट संजय भार्गव, स्थानीय स्टाफ राधेश्याम गोचर सहित आदि स्टाफ ने कस्बे के नसीब बाजार,रामदेव मोहल्ला, सब्जी मंडी,कुम्हारों की टेक,गोल चबूतरा,पेहट पाड़ा, नाईयो का चोक, निजली मस्जिद,जामा मस्जिद, गुलाबपुरा मोहल्ले का विजिट कर लगभग पानी के 20 सेम्पल लिए। वही कुछ उपभोक्ताओं के पानी के सेम्पल मौके पर भी लिए जिसमे क्लोरीन की मात्रा पायी गयी। पानी मे किसी तरह की कोई खराबी नही आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कस्बे की पेयजल आपूर्ति सोनवा पेयजल परियोजना से की जा रही है। नयी पेयजल स्किम से जलापूर्ति की जाने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही है कुछ समय मे इसका सिस्टम बन जायेगा। अभी कार्य प्रगति पर है। कुछ उपभोक्ताओं के सेम्पल लिए है जिनको लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिए है। पेयजल आपूर्ति को लेकर सरपंच एम इदरीस खान से भी विस्तार चर्चा की गयी उन्होंने भी कस्बे की पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से चलाने को कहा और उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो। वही जलदाय विभाग के अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक वर्मा से भी पानी की गुणवत्ता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।


Sufi Ki Kalam Se

20 thoughts on “जलदाय विभाग के अधिकारियों का सीसवाली दौरा
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: upx1688.com
  2. Pingback: steenslagfolie
  3. Pingback: lucabet88
  4. Pingback: m1a scout
  5. Pingback: ufa191
  6. Pingback: LOTTO432
  7. Pingback: dark168
  8. Pingback: Susan
  9. Pingback: 1xbet

Comments are closed.

error: Content is protected !!