सुभाष स्कूल में मनाई जन्माष्टमी (सीसवाली न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se

श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय सुभाष कॉन्वेंट स्कूल एवं सुभाष बाल विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक बालकृष्ण की झांकियां बनाई। कृष्ण राधिका सुदामा नंद बाबा देवकी वासुदेव तथा छोटे-छोटे बालकों द्वारा कृष्ण राधा के पाठ का बाल वालों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। लघु नाटिका, कृष्ण सुदामा, कृष्ण जन्म , यमुना नदी का आकर्षक दृश्य ,मीराबाई का आकर्षक नाटक व सांस्कृतिक सामूहिक व युगल नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय ग्राम की जनता काफी मात्रा में उपस्थित हुई तथा छोटे-छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता नागर कचनार ,अध्यापक नवल किशोर वर्मा, पेंशनर अध्यापक श्याम सुंदर सेन रहे । छोटे छोटे बालक सुभाष राम, शुभम मीणा, रोहित, अल्तमस, जियांश ,परी सोनी, निधि, वासु ,कानू ,विकास आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में 90 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । स्थानीय शाला के पंडित ममता नामा, प्रिया सुमन, प्रिया वर्मा ,सीरवी, राधे दिव्या, विजय विजेंद्र, निर्मल खत्री आदि ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!