उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख का ऐतिहासिक स्वागत
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान
सीसवाली।कस्बे के प्रताप चौक बस स्टैंड पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का सरपंच एम इदरीश खान के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार मीना समाज के स्नेह मिलन समारोह में जाते समय जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का प्रताप चौक बस स्टैंड पर कांग्रेस युवा नेता हरीश खंडेलवाल, पप्पू लाल कहार, वार्ड पंच रफीक भाटी, जगदीश खंडेलवाल, जगदीश नागर, शफीक भाटी, कुलदीप इंडोलिया, आरिफ अंसारी नसीब, हरिराम गोयल, उप सरपंच लोकेश बेरवा, सलीम शाह, सत्यनारायण पवार, अनवर हुसैन शाह, जगदीश पवार, हंसराज कहार, मुकेश बैरवा, वेद प्रकाश यादव, बंटी बेरवा, रऊफ लाला, अरविंद गौतम, सुरेश बेरवा, शाहिद गहलोत, रामचंद्र प्रजापत, गिर्राज गौतम सहित सैकड़ों कांग्रेस जन ने भव्य स्वागत किया। जिला प्रमुख ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माला पहनाकर आम जन की जनसमस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया कि आपके जो भी कार्य है वह समय पर पूरे किए जाएंगे।
23 thoughts on “उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख का ऐतिहासिक स्वागत
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान”
Comments are closed.