कापरेन ने मैच जीता और तिसाया ने दिल , हारकर भी मैन ऑफ़ द मैच रहे हुसैन
हाशिर की अंता बाहर तो अरविंद की अंता अगले राउंड में
18 वी चैंपियन ट्रॉफी के चौथे दिन की शुरआत फाइव स्टार अंता और आदर्श क्लब बडौद के बीच मैच से हुई । पहले मैच में टॉस जीतकर अंता ने फील्डिंग करने का फैसला किया बलेबाज़ी करने उतरी बडौद ने निर्धारित 10 ओवर में 144 रन बनाये जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंता 138 रन ही बना सकी । मैच के मेन ऑफ द मैच हेमंत पारेता रहे जिन्होंने शानदार 59 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। दिन का दूसरा मैच अंता इलेवन और रोटेदा के बीच खेला गया टॉस जीतकर रोटेदा ने राजा पठान के शानदार 45 रन की सहायता से 111 रन का लक्ष्य निर्धारित किया जिसके जवाब में अंता इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अरविंद के 57 रन और दिव्यांश के 48 रन की बदौलत 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया । इस प्रकार ये मैच अंता ने 9 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच अरविंद रहे जिन्होंने 57 रन बनाए ।तीसरा मैच NCC कापरेन और तिसाया के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीतकर तिसाया की टीम ने फील्डिंग का फैसला लिया । पहले बलेबाज़ी करते हुए कापरेन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 152 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए तिसाया की टीम ने हुसैन के शानदार 10 छक्के की मदद से 83 रन बनाए और तिसाया कि पूरी टीम 124 रन ही बना सकी।मैच के मैन ऑफ द मैच तिसाया के हुसैन रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए और 83 रन अपनी टीम के लिए बनाए ।हालांकि टीम को जीत नही दिला सके परंतु अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। आज के मैच के जनरल रेफरी अब्दुल सलाम ने बताया कि आज कॉमेंट्री पैनल में मुकेश गोचर, दीपक कश्यप , और स्कोरिंग पैनल में पवन शर्मा ,प्रदीप मीना,जगदीश मीना, और निर्णायक मंडल में यूसुफ खान,अशोक शर्मा,दिनेश मीना ,रफ़ीक़ भाटी,गिरिराज मीना Pet, मानक मीना Pet,महेंद्र प्रताप नागर आदि रहें ग्राउंड स्टाफ में सत्येंद्र भाया, कालू पठान,धर्मराज मीना,सलीम शाह,विशाल सुमन,रोहित राठौर ,रामचरण मीना,महेंद्र मीना, मुकुट गोचर,शम्भू सभी ने पूर्ण सहयोग दिया । प्रतियोगिता अध्यक्ष राधेश्याम नागर ने सभी का धन्यवाद दिया।
Your explanation is organized very easy to understand!!! I understood at once. Could you please post about totosite ?? Please!!