श्रीमद् भागवत गौशाला भटेड़ी धाम सीसवाली पर एक मीटिंग का आयोजन रखा गया, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा के रस पान के लिए ग्राम सांवली में , भागवत कथा वाचक श्री प्रेम नारायण जी द्वारा रसपान करवाया जाएगा । कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23 फरवरी से से,1 मार्च तक होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु एक मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें कथा के नियमित विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई। भागवत कथा को सफल बनाने के लिए समस्त क्षेत्र के धर्म प्रेमी बंधुओं ने भाग लिया जिसमें ओमप्रकाश मेडतवाल, नाथू लाल मालव, ओम प्रकाश नागर पूर्व सरपंच, दिनेश सोनी, चंद्र प्रकाश मीणा घोड़ीगांव, शिवप्रसाद दुसाध, कुंज बिहारी राठौर, सुरेश नागर, सुरेश खंडेलवाल, राम कल्याण सेन, भगवती प्रसाद गौतम, गंगाराम नागर, ओम नागर शाहपुरा शामिल रहे ताकि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में पधार कर ज्ञान यज्ञ में स्नान करें।

One thought on “श्रीमद् भागवत कथा के लिए मीटिंग आयोजित (सीसवाली न्यूज)”
Comments are closed.