खोड़ावदा स्कूलमेंप्रवेशकाप्रथमचरणशुरू (इटावा न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

खोड़ावदा स्कूल में प्रवेश का प्रथम चरण शुरू (इटावा न्यूज़)
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार राबाउमावि खोडावदा में प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण की शुरूआत विद्यालय एवं केजीबीवी स्टाफ मीटिंग के साथ हुई।प्रधानाचार्य छीतरलाल मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेशोत्सव दो चरणों मे आयोजित होगा।प्रथम चरण 26 जून से तथा द्वितीय चरण 18 जुलाई से प्रारंभ होगा।नवीन सत्र के प्रथम दिवस से हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा।इस सत्र में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्राप आउट तथा प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को विद्यालय में नामांकित करने हेतु विशेष प्रयास किया जायेगा।
विद्यालय परिसर में संचालित कस्तूरबा छात्रावास में भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।कस्तूरबा छात्रावास में ड्रॉप ऑउट, पूर्व केजीबीवी छात्राओं एवं बीपीएल को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।पारी प्रभारी व्याख्याता तेजकरण सुमन ने बताया कि 1 जुलाई से विद्यालय में नियमित कक्षाओं के संचालन प्रारंभ होगा।इस अवसर पर तेजकरण सुमन,अशोक कुमार महावर, विपिन जैन, देवराज मीना, किशन गोपाल मीना,शबनम बानो, शिमला कुमारी, शमीम बानो, सुशीला गौतम सहित समस्त केजीबीवी स्टाफ़ उपस्थित रहा।


Sufi Ki Kalam Se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!