पीपल्दा न्यूज़ – कस्बे में चल रहे पीपल्दा क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच खेला गया। मैच में मुख्य अतिथि रजनी सोनी रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता कांग्रेस जिला देहात महासचिव संजय नंदवाना , । विशिष्ट अतिथि
योगेन्द्र नंदवाना,प्रेम गोचर, सुरेन्द्र दाधीच नन्दलाल आर्य जगदीश सिंह, भंवर ल शर्मा , रघुवीर सिंह, त्रीलोक सोनी, सिद्धार्थ नंदवाना, कमलेश दाधीच, राकेश गोचर , शहजाद आशगान, शंकर सेन, रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पीपल्दा स्पोर्ट्स वर्सेज खातोली के बीच खेला गया जिसमें पिपल्दा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 16 ऑवर में 145 रन बनाए। जवाब में खातोली टीम ने 2 विकेट से ये मैच जीत लिया और खिताब पर कब्जा किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक और प्रतियोगिता के मैन ऑफ़ द सीरीज विशाल सुमन रहे । आयोजक रणजीत आर्य ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर साफा बांध कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।आयोजन प्रतियोगिता का प्रथम विजेता टीम को 21 हजार का पुरस्कार दिया गया उपविजेता 11 हजार रु दिए गए प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज विशाल सुमन, अभिशेक, रहे अध्यक्ष राकेश कुशवाह हेमंत सिंह पवार ,सद्दाम रंगरेज, महेंद्र राठी ,विशाल गुर्जर , शैलेन्द्र दाधीच ,जयदीप सिंह ,मनीष बेरवा, अंकित नागर ,रोहित सिंह हाडा, प्रवीण शर्मा ,विनोद शर्मा शिवराज सिंह ,जितेंद्र सिंह, प्रवीण मीना, हेमंत नागर बृज बिहारी नगर, विशाल वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
10 thoughts on “पीपल्दा की ज़मीन पर पीपल्दा को हरा कर खातौली बना क्रिकेट चैंपियन”
Comments are closed.