उदयपुर न्यूज :

ख्वाजा साहब के उर्स के मौके पर उदयपुर में निःशुल्क चिश्तियां लाइब्रेरी शुरू
अजमेर वाले ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809 वें उर्स के मौके पर नबीला पब्लिकेशन हाउस और द ह्यूमन बींग ट्रस्ट की तरफ से उदयपुर में एक पब्लिक लाइब्रेरी शुरू की गई जिसका नाम हज़रत मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर चिश्तियां लाइब्रेरी रखा गया है। लाइब्रेरी के संस्थापक नबीला पब्लिकेशन हाउस और द ह्यूमन बींग ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद रईस है। इस अवसर पर लाइब्रेरी के संचालक अख्तर मंसूरी ने बताया कि लाइब्रेरी का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए तैयारी करने हेतु प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है। साथ ही उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से अवगत कराते हुए उनका लाभ दिलाने का भी प्रयास रहेगा।
लाइब्रेरी में किताबों के अध्ययन के साथ साथ कंप्युटर से जुड़ी जनकारी भी प्रदान की जाएगी।
– नासिर शाह (सूफ़ी)



One thought on “ख्वाजा साहब के उर्स के मौके पर उदयपुर में निःशुल्क चिश्तियां लाइब्रेरी शुरू”
Comments are closed.