किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
फ़िरोज़ खान (सीसवाली न्यूज)
सीसवाली 15 फरवरी। भारतीय किसान संघ उप तहसील शाखा सीसवाली ने एमएसपी से नीचे खरीद रुकवाने, राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961(APMC ACT)में सुधार करवाने,मंडी अधिनियम में व्याप्त कमियों को दूर करने, मंडिया खोलने, भावन्तर राशि किसानों के खातों में डालने, मंडी टेक्स समाप्त करने, पशुपालन डेयरी, राजस्व में पटवारियों की भर्तियां करवाने,सहकारिता ऋण सिंचाई, खरीफ फसल खराबा2019 का मुआवजा किसानों के खातों में डालने,विधुत बिलो में 833 प्रतिमाह मिलने वाला अनुदान किसानों के कृषि बिलो में पुनः समायोजित करने आदि मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को किसानों ने उप तहसील सीसवाली पर प्रदर्शन कर कानूनगो बंशीलाल मीणा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में तहसील प्रभारी व जिला जैविक प्रमुख चौथमल नागर, तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर, तहसील मंत्रीबाबुलाल गौतम, सुरेश खण्डेलवाल, बाबूलाल नागर, रामराज मीणा, ओम शर्मा, मुश्ताक पहलवान, देवेंद्र नागर, विकास नागर, पुरुषोत्तम, रामप्रसाद मीणा सहित आदि थे।
