किशनगंज की महिला यास्मीन का दिल्ली में हुआ सम्मान , अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित (किशनगंज न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

किशनगंज की महिला यास्मीन का दिल्ली में हुआ सम्मान किशनगंज की महिला यास्मीन का दिल्ली में हुआ सम्मानअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित
किशनगंज: बारां जिले के ग्राम पंचायत बांसथूनी के छोटे से ग्राम हीरापुर में रहने वाली यास्मीन बानो को दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित !
यह सम्मान यासमीन को उनके महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कार्यों के लिए दिया गया l
यासमीन ने बताया कि उनको शुरू से ही समाज सेवा का शौक रहा है क्योंकि उनके पति भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं वह भी कई संस्थाओं में समाज सेवा का कार्य करते हैं तो उन्हीं से उनको आत्मनिर्भर बनने और घर से बाहर जाकर कार्य करने की प्रेरणा मिली है, जब मैं शादी होकर आई थी तब नवी पास थी लेकिन आज अपने पति की प्रेरणा से 12वीं पास हूं और घर पर ही बीसी पॉइंट भी है साथ ही मैंने घर पर केंचुए खाद का प्लांट भी लगा रखा है जिससे भी आमदनी होती है कोरोना काल में भी मैंने घर-घर जाकर लोगों को निशुल्क मास्क, आयुर्वेदिक काढ़ा और बुजुर्गो को ट्रांजैक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई थी, मंजरी फाउंडेशन का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद जिनके माध्यम से मैंने सेकंड अटेंप मैं 10वीं और 12वीं पास की और घर से बाहर निकल कर कार्य करना शुरू किया।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “किशनगंज की महिला यास्मीन का दिल्ली में हुआ सम्मान , अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया सम्मानित (किशनगंज न्यूज़)

  1. Pingback: great site

Comments are closed.

error: Content is protected !!