डीवीजनल लाईब्रेरी कोटा मे आजादी के उत्सव कार्यक्रम-2023 मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जिज्ञाशा शर्मा समेत कुल 22 प्रतिभाएं सम्मानित

Sufi Ki Kalam Se

डीवीजनल लाईब्रेरी कोटा मे आजादी के उत्सव कार्यक्रम-2023 मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जिज्ञाशा शर्मा समेत कुल 22 प्रतिभाएं सम्मानित

सम्मानित होने वालो मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी,उप निरीक्षक पुलिस , व्यख्याता ,कृषी पर्यवेक्षक, शिक्षिका,कनिष्ठ सहायक शामिल |

मकसद – सार्वजनिक पुस्तकालय मे अध्ययन कर केसे युवा सरकारी एवं कॉर्पोरेट जगत मे नौकरी पा रहे हे |

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा मे दो दिवसीय आजादी का उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिवस मे कोटा पुस्तकालय मे अध्ययन कर सरकारी और कॉर्पोरेट नौकरी पाने वाले 22 पंजीकृत सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस जैन एडीसनल एस.पी. ,अध्यक्षता डॉ पूरवा अग्रवाल अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशन कल्याण कोष कोटा, विशिष्ट अतिथि शशि मीणा उप निदेशक महात्मा गांधी प्रकोष्ठ, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा, गेस्ट ऑफ ऑनर सीमा घोष एकेडमिक हेड एल जेब्रा स्कूल कोटा द्वारा सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर सम्मानित होने वालो मे जिज्ञाशा शर्मा (राजस्थान प्रशासनिक सेवा (श्रवण बाधित श्रेणी मे तृतीय स्थान) वर्तमान पद एवं पदस्थापन -बाल विकास परियोजना अधिकारी , निदेशालय समेकित बाल विकास सेवा योजना जयपुर, निशा गुप्ता पीजीटी (व्याख्याता) जवाहर नवोदय विधालय (चयन वर्ष 2020)वर्तमान पद एवं पदस्थापन -व्याख्याता हिन्दी जवाहर नवोदय विधालय आलोट, अनिता सेजवाल कनिष्ठ सहायक – (चयन वर्ष 2019), रुबीना आरा कनिष्ठ सहायक – (चयन वर्ष 2019) , रोहित श्रीवास्तव वरिष्ठ शिक्षक ( द्वि.वे.श्र.)-(चयन वर्ष 2020) एवं व्याख्याता-(चयन वर्ष 2023)(दृष्टिबाधित) , कुशाल श्याल कृषि पर्यवेक्षक –(चयन वर्ष 2020), महावीर वर्मा वरिष्ठ शिक्षक विज्ञान (द्वि.वे.श्र.) – (चयन वर्ष 2019), पवन लववंशी वरिष्ठ शिक्षक अंग्रेजी (द्वि.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2019), विकास मालव वरिष्ठ शिक्षक हिंदी (द्वि.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2019) मनीष मीणा शिक्षक विज्ञान गणित (तृ.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2019), दया गुप्ता पुस्तकालयाध्यक्ष (तृ.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2019), डा. मनीषा मुदगल एशोसिएट प्रोफेसर , ओ.पी.जे.एस युनिवर्सिटी झुझुनू (चयन वर्ष 2020), शोभित जैन उपप्रबंधक , मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड , गुडगांव (चयन वर्ष 2021), योगेश महावर कृषि पर्यवेक्षक – (चयन वर्ष 2021) श्रीनाथ शर्मा व्याख्याता (कृषि ) – (चयन वर्ष 2023), रिजवाना शिक्षिका – (चयन वर्ष 2023) , गायत्री गुर्जर शिक्षिका – (चयन वर्ष 2023), पूजा मीणा शिक्षिका -(चयन वर्ष 2021), प्रीति शर्मा एसोशिएट प्रोफेसर , केरियर पोईंट युनिवर्सिटी कोटा (चयन वर्ष 2022), सीमा गुप्ता पुस्तकालयाध्यक्ष (तृ.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2017), मनीष कुमार नेकेला पुस्तकालयाध्यक्ष (तृ.वे.श्र.)- (चयन वर्ष 2017), चंद्रप्रकाश उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस – 2019 सम्मानित हुये |

प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र मे प्रतिभावान सम्मानित सदस्यों का स्टोरी टेलिंग सत्र आयोजित किया गया जिसमे सभी को यह बताने का अवसर प्रदान किया गया की केसे – “सार्वजनिक पुस्तकालय की गतिविधियां आपको अग्रिम पंक्ति मे खड़ा करवाने के लिए प्रयासरत हे” | इस कड़ी मे कृषि व्याख्याता पद पर चयनित श्रीनाथ शर्मा ने कहा की में ऐसे ग्रामीण परिवेश से आया कि जहा अध्ययन के उचित संसाधन नही थे नाही इतना धन , लेकिन पब्लिक लाईब्रेरी मे दाखिला लेते ही ऐसे –ऐसे लोगो से मुलाक़ात हुई कि लगने लगा कि अब सवेरा नजदीक हे , उन्होने किसी एक पुस्तकालय सहपाठी से समुर्ण सविधान का अध्ययन कर लिया | विकास मालव ने कहा कि मे कोचिंग मे कर्मचारी था लेकिन पुस्तकालय कि प्रेरणा से मे वरिष्ठ शिक्षक , अब व्याख्याता बन गया हूँ लेकिन आश्वस्त करना चाहता हूँ कि अब असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाऊंगा |

राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे चयनित जिज्ञासा शर्मा ने पत्र लिखकर पुस्तकालय के बारे मे अवगत कराया कि – जब वातावरण ही आपके अनुकूल हो तो सभी परिस्थितियाँ आपके अनुकुल होने लगती हे| चिकित्सा के अतिरिक्त इतिहास , कला एवम संस्कृति की जानकारी काफी प्राप्त हुई | डॉ निशा गुप्ता ने कहा कि – यह पुस्तकालय सर्वांगीण विकास का केंद्र हे, में यहा आने से पूर्व कभी मंच पर नही बोली थी लेकिन यहाँ अनेकानेक अवसर मिले जिसका फायदा मुझे सरकारी नौकरी के ग्रुप डीस्कशन मे मिला | शिक्षक विकास मालव ने कहा कि – मे 7 साल प्राईवेट नौकरी करने के बाद इस पुस्तकालय के जरिये सरकारी सेवा मे जाने का मौका मिला |

मुख्य अतिथि पारस जैन ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाए देते हुये कहा कि आपकी सफलता आने वाली युवा पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करेगी | एडीशनल डायरेक्टर डॉ पूरवा अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालयों का यह नवाचार अनुकरणीय हे | डीपुटी डायरेक्टर शशि मीणा ने कहा कि – किसी भी कार्य को करने से पहले “ व्हाई- क्यों “ को तवज्जो दे |

इस अवसर पर प्रमुख भारतीय स्वतन्त्रता सेनानियों – महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, भगत सिंह, दादा भाई नौरोजी, बिपिन चंद्र पाल, लाला लाजपत राय, राजा राम मोहन रॉय, तात्या टोपे, बाल गंगाधर तिलक, अशफाकउल्ला खान, नाना साहब, सुखदेव, कुंवर सिंह, मंगल पांडे, सी. राजगोपालाचारी, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आज़ाद, महिला भारतीय स्वतंत्रता सैनानी,

रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हज़रत महल, सरोजिनी नायडू, सावित्रिभाई फुले, विजयलक्ष्मी पंडित आदि की जीवनीयों की पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई |

आजादी के उत्सव के दूसरे दिन ध्वजजारोहण आमंत्रित भामाशाह मुकेश गुप्ता रियल स्टेट कारोबारी ने किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ निशा गुप्ता कार्यवाहक प्रधानाचारी जवाहर नवोदय विधालय आलोट ने की वही विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जैन सेवानिवृत सहायक रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय कोटा , रौनक गुप्ता अभियंता ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) , गेस्ट ऑफ ऑनर फेशन डीजायनर श्रेया गुप्ता रही| मंच संचालन वरिष्ठ नागरिक कमल बाबू दीक्षित ने किया |

इस अवसर पर देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे नन्ही बालिका नव्या ,पाईली गुप्ता ,प्रीति शर्मा , राजेन्द्र जैन समेत कई लोगो ने राष्ट्र भक्ति के नगमे सुनाएँ |

इस अवसर पर भामाशाह एवं मुख्य अतिथि मुकेश गुप्ता ने पाठको के लिए वाटर कूलर दिये जाने की घोषणा की, उन्होने कहा कि हम सभी इस तरह के संस्थान को अगर कुछ अंशदान कर सके तो आमजन को उपलब्ध करवाए जाने वाली सेवाओ मे श्रेष्ठता लाई जा सकती हे |


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “डीवीजनल लाईब्रेरी कोटा मे आजादी के उत्सव कार्यक्रम-2023 मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जिज्ञाशा शर्मा समेत कुल 22 प्रतिभाएं सम्मानित

  1. Greetings from Colorado! I’m bored to death at work so I decided to check out your blog on my
    iphone during lunch break. I love the knowledge you present here
    and can’t wait to take a look when I get home. I’m surprised at how fast
    your blog loaded on my cell phone .. I’m not even using WIFI, just 3G ..

    Anyways, good site!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!