कोटा के शिक्षक, देवेंद्र गौतम का नॉवेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अंग्रेजी में हुआ प्रकाशित

Sufi Ki Kalam Se

कोटा के शिक्षक, देवेंद्र गौतम का नॉवेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अंग्रेजी में हुआ प्रकाशित




कोटा जिले में अंग्रेजी विषय के अध्यापक के रूप में कार्यरत दौसा जिले के ग्राम सिकंदरा निवासी देवेंद्र गौतम ने अँग्रेजी में एक नॉवेल लिखा है जो पाठकों के लिए उपलब्ध हैं। नॉवेल के लेखक देवेंद्र गौतम, वर्तमान में कोटा जिले के खैराबाद ब्लॉक में अँग्रेजी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। लेखक बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। उनके द्वारा लिखित सोनेटस्, दोहे, कविताएं व लघु कथाएं पूर्व में ही लोकप्रिय हो चुकी है एंव विभिन्न एंथोलॉजीज में प्रकाशित हो चुकी हैं।
फर्स्ट लव’ , ब्यूटी, व्हाई डू आई लव यू , इफ आई डाई टुडे, दोस्ती किताबों से , दीदी, आदि इनकी लोकप्रिय रचनाएं रही है।
हाल ही में इनका उपन्यास ‘इंग्लिश टीचर : ए स्ट्रगल स्टोरी’ नोशन प्रेस से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हुआ है। सत्य घटना पर आधारित है। इस उपन्यास में आपने बेरोजगारी जैसी समस्या को बखूबी दर्शाया है। युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और बार-बार उन्हें असफलता हाथ लगती है और वह निराशा में डूब जाते हैं। यह उपन्यास उनके लिए है जो जीवन में अपने सपनों को सच करना चाहते हैं।

लेखक देवेन्द्र गौतम


Sufi Ki Kalam Se

34 thoughts on “कोटा के शिक्षक, देवेंद्र गौतम का नॉवेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अंग्रेजी में हुआ प्रकाशित

  1. Pingback: relaxing zen music
  2. Pingback: Research
  3. Pingback: sex tre em
  4. Pingback: dultogel 777
  5. Pingback: hit789
  6. Pingback: Codename:Pepe
  7. Pingback: pg168
  8. Pingback: Werewolf\'s Hunt
  9. Pingback: anime izle
  10. Pingback: โคมไฟ

Comments are closed.

error: Content is protected !!