कांग्रेस नेता टीकम चंद वर्मा का जन्मदिन बढे हर्ष और उल्लास से मनाया (कोटा/रामगंजमंडीन्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

कांग्रेस नेता टीकम चंद वर्मा का जन्मदिन बढे हर्ष और उल्लास से मनाया (कोटा/रामगंजमंडी न्यूज़)

राष्ट्रीय युवा शक्ति कांग्रेस के रामगंजमंडी विधानसभा अध्यक्ष टीकम चंद वर्मा का जन्मदिन रामगंजमंडी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश अध्यक्ष श्री रामेश्वर विजय जी की मौजूदगी में बढ़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया । जन्मदिन के इस मौके पर बोराबास,रथंकाकरा,सहरावदा,सुकेत,सातलखेड़ी,निमाणा,रामगंजमंडी, मोडकगांव,कोटा इत्यादि कई जगहों पर कार्यकर्ताओं व विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारीगण,युवासाथी,महिलाएं,बच्चों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह उनका माला एवं साफा पहनाकर स्वागत व सत्कार कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर जगह-जगह रामगंजमंडी में फल का वितरण का कार्यक्रम भी रखा। वर्मा जी ने इस मौके पर शामिल विभिन्न स्थानों पर मौजूद कार्यकर्ताऔ,पदाधिकारियों,युवासाथी सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस मौके पर बोराबास से भंवरलाल जी,शिवराज जी,जगदीश,कमलेश,ओमप्रकाश भेरूलाल। रथकांकरा से राधेश्याम व उनके साथी, सहरावदा से शुभराती, सत्तार,सुकेत से रजा,राहिल व उनकी टीमसाथ रही। रामगंजमंडी से भूपेंद्र जी सलूजा व उनकी टीम, मोडक गांव से पृथ्वीराज जी,देवीशंकर व उनकी टीम तो सातल खेड़ी से दुर्गेश कुमार व उनके साथी इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।


Sufi Ki Kalam Se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!