कुष्ठ रोग दिवस मनाया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

Sufi Ki Kalam Se

कुष्ठ रोग दिवस मनाया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान
सीसवाली। ग्राम पंचायत तिसाया मुख्यालय पर रविवार को कुष्ठ दिवस पर पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सरपंच युगल कुमारी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित दोपहर बारह बजे की गई। ग्राम सभा में सरपंच साहिबा ने कुष्ठ दिवस पर उद्घोषणा को पढ़कर सुनाई गई तथा लोगों से समझाइश कर कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कुष्ठ रोग के लक्षण नजर आ रहे हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार करवाएं ताकि समय पर इस पर काबू पाने में सफल रहे, कुष्ठ दिवस पर सभी ग्रामवासियों द्वारा संकल्प लेकर जिस तरह भारत में पोलियो मुक्त, चेचक बीमारी से मुक्त हुआ है आप सभी को कुष्ठ रोग से मुक्ति पाने के लिए अपनी जिम्मेदारी से भाग लेना है ,जब किसी व्यक्ति के शरीर में हल्का रंग नजर आएं ,सुन्न दाग धब्बा हो , हथेली पर चमड़ी पर तेल थैलियां हो , हथेली पांवों में झुनझन्नाट हो तो वह कुष्ठ रोग संदेहास्पद रोगी हो सकता है उसको स्थानीय संस्थाओं, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,ए एन एम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उपचार करवाएं,समय पर उपचार से रोगी को विकलांग होने से बचाया जा सकता है, सरपंच साहिबा ने उपस्थित ग्रामवासियों को आह्वान करते हुए कहा कि कुष्ठ रोगी को किसी भी अंधविश्वासों से दूर रखना है गलत धारणा, मिथकों में नहीं उलझना है तभी कुष्ठ रोग से बचा जा सकता है आज कुष्ठ दिवस पर सभी कुष्ठ रोग जनजागरुता अभियान में शामिल होकर अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएं ।
इससेे पुर्व सरपंच साहिबा ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ग्राम सभा में ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक सागर सिंह भील, सत्यनारायण वैष्णव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, गीता बाई, कमलेश, राममूर्ति मीणा,सागर बाई ,रीना आशा, गायत्री बाई सहयोगिनी,काली बाई आशा,गीता बाई कार्यकर्ता, प्रमिला सहायिका, बृजेश कोड़प , रामसिंह, सुरेन्द्र मीणा, नेमीचंद, हजारीलाल, कजोड़मल, हरिओम, रामबिलास, हनुमान,रामखेलावन , रामनिवास सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।


Sufi Ki Kalam Se

13 thoughts on “कुष्ठ रोग दिवस मनाया
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज खान

  1. Pingback: superkaya88
  2. Pingback: stapelstein
  3. Pingback: casino Germany
  4. Pingback: Virtual Tour
  5. Pingback: fifa55cash
  6. Pingback: 711GAME

Comments are closed.

error: Content is protected !!