मदरसा मदारिया ने मनाया 25 वां स्थापना दिवस

Sufi Ki Kalam Se

मांगरोल न्यूज
कस्बे में मदरसा मदारिया इस्लामिया की 25वीं वर्षगाँठ का आयोजन शाह समाज सेवा संस्थान के नेतृत्व में मदरसा ग्राउंड में सम्पन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका मांगरोल चेयरमैन कौशल किशोर सुमन रहे। मंच संचालन संचालन नासिर शाह सूफी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आगज तिलावते कुरान से हुआ। कार्यक्रम में शाह समाज के वह व्यक्ति जो राजकीय सेवा में लगे हुए हैं या अपनी प्रतिभा से समाज का नाम रोशन किया उनको संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी बीच अतिथियों ने लोगों को संबोधित कर अपने विचार व्यक्त किए। वही चेयरमैन साहब के सामने मदरसे के ग्राउंड पर छत निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा, जिस पर उन्होंने जल्द कार्य करवाने का आश्वासन दिया। बाद इसके सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। शाह समाज के अध्यक्ष शौकत भाई अजमेरी ने सभी का धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।
यह जानकारी शाह समाज सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने दी।
कार्यक्रम में नगरपालिका मांगरोल वाइस चेयरमैन कौशर परवीन, डॉ वसीम शाह सदर बारां, शाहिद भाई पूर्व सदर, फिरोज भाई एडवोकेट, इकबाल रीगल शाह समाज प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल रजाक ईदगाह कमेटी सदर, एहसान अली निवर्तमान वक्फ सदर, पार्षद असगर अली,असगर अली लाडा, जावेद अंसारी, रिजवान अंसारी, इमरान अंसारी, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद सलीम पार्षद व भाजपा अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष, कमेटी के सेक्रेटरी सद्दाम हुसैन, असलम बाबा,आमिर मोहम्मद सरपरस्त,आबिद हुसैन, आमीन शाह, शौकत भाई बर्फ वाले,जमील भाई बस वाले, रुस्तम भाई,अल्ताफ,मंजूर,यूसुफ, निजाम,साबिर,अब्दुल रशीद कोतवाल सहित दर्जनों समाज के लोग मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!