मागंरोल मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Sufi Ki Kalam Se

अंजुमन मदरसा इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया।
समारोह में छात्र-छात्रों ने बहुत बहेतरीन ही अंदाज में मुख्तलिफ प्रोग्राम पेश किए, समारोह की अध्यक्षता जनाब अशरफ अली (सदर पटेल) ,मुख्य अतिथि जनाब मुब्शशर अली (शहर क़ाज़ी मांगरोल) और समारोह के विशिष्ठ अतिथि मोहतरमा कोसर परवीन (उपाध्यक्ष नगर पालिका मांगरोल) जनाब निजामुद्दीन ,जनाब अब्दुल हक़ (इमाम जामा मस्जिद) मोहम्मद इरफान (प्रधानाचार्य) और सभी कर्मचारियों मौजूद रहे। समारोह में तशरीफ़ लाये सभी मेहमानों ने बच्चो को इनामात देकर उनकी हौसला अफजाई फरमाई।


Sufi Ki Kalam Se

4 thoughts on “मागंरोल मदरसे में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  1. Pingback: cat888

Comments are closed.

error: Content is protected !!