मदरसा नुरुल इस्लाम में मनाया शिक्षक दिवस (मांगरोल न्यूज)

Sufi Ki Kalam Se


आज दिनांक 5 सितंबर बुनकर कॉलोनी, मांगरोल स्थित मदरसा नुरुल इस्लाम में शिक्षक दिवस का आयोजन गया जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रही प्रोग्राम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने दुआ पढ़कर वतन की तरक्की के लिए दुआ की उसके बाद तराना सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पढ़ा गया तत्पश्चात बच्चों ने शिक्षक और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए प्रस्तुतियां दी।
इसके बाद मदरसे के समस्त टीचरों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मोहम्मद असलम साहब ने की और मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहतरमा कौसर परवीन रही। भामाशाह असलम भाई सीमेंट वाले विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। अंत मे राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद प्रोग्राम का समापन किया गया। प्रधानाध्यापक सईद अहमद द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में, अध्यापक आरिफुद्दीन काज़ी, अशफ़ाक हुसैन, रुखसार परवीन, शमा परवीन, तथा कमेटी के सदस्य मोहम्मद रईस, मुहम्मद इऱफान, जावेद अख्तर, वाहिद अनवार आदि मौजूद रहे।


Sufi Ki Kalam Se

11 thoughts on “मदरसा नुरुल इस्लाम में मनाया शिक्षक दिवस (मांगरोल न्यूज)

  1. Pingback: trap workout
  2. Pingback: NAGA GAMES
  3. Pingback: arduino
  4. Pingback: sell drugs
  5. Pingback: Anabolic Steroids
  6. Pingback: oxbar

Comments are closed.

error: Content is protected !!