माफीदारान मदारूल आलमीन की मीटिंग का आयोजन संपन्न

Sufi Ki Kalam Se

रविवार के दिन माफीदारान मदारूल आलमीन की मीटिंग का आयोजन मरदान गेबा बाबा बाराँ मे हुआ। मीटिंग का आयोजन अब्दुल जब्बार शाह द्वारा किया गया जिसमें सेक्रेटरी मोहम्मद हुसैन ,कोषाध्यक्ष जाकिर शाह, शाह अल्वी एसोसिएशन इन्डिया राजस्थान यूथ प्रदेश अध्यक्ष इकबाल शाह, बूंदी
जिलाध्यक्ष सरफुदीन, कोटा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शाह शमिल थे।


मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया की जब तक माफी की जमीन में हमें पूर्ण खातेदारी नहीं मिलती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी मीटिंग खत्म होने के बाद माननीय खनन मंत्री प्रमोद जैन (भाया )से डेलिगेशन टीम मिली हमें आश्वासन दिया गया हमसे जो मदद हो सकेगी हम आपकी मदद करेंगे।
मीटिंग में हुसैन भाई अयाना, हुसैन भाई बाराँ ,मुस्ताक जी लसाडिया ,बिंदु भाई बारां, शहजाद भाई बूंदी, मुर्तजा अली कोटा , इंसाफ मांगरोल , इंसाफ लसाडिया एंव अन्य शाह बिरादरी के लोग उपस्थित थे।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!