आज हाड़ौती माली समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन को लेकर माली समाज द्वारा बैंड-बाजो के साथ प्लांटेशन के भगवान गणेश जी को निमंत्रण दिया गया, जहाँ महिलाओं द्वारा भगवान के भजन गीत गाए गए। इस मोके पर सम्मेलन अध्यक्ष मोहन धोलास्या ,उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुमन, कोषाध्यक्ष रमेश ,सत्यनारायण, उपकोषाध्यक्ष महावीर ,रोहित, महासचिव कृष्ण मुरारी बनोरिया,चंद्र प्रकाश,महामंत्री कुलदीप हिंडोलिया, मंत्री प्रमोद ,हेमराज ,उपमंत्री लष्मीचंद ,घनश्याम ,पंजीयन मंत्री छोटू लाल , शिव भगवान , धनराज क्रष्टया, राधेश्याम क्रष्टया,कार्यलय मंत्री मुकुट बिहारी पोकल्या,गिरिराज गोजा, नवल किशोर धोलास्या मीडिया मंत्री राधेश्याम , दीपक , इंद्रराज नरेंद्र वरिष्ठ सलाहकार मा.जगदीश सुमन , रामगोपाल सुमन , लष्मीचंद , केशरी लाल लाल, भवर लाल , रामनाथ , सूरजमल, परमानंद , सीताराम ,गोबरीलाल सहित समस्त माली समाज के महिला परुष उपस्थित रहे।



