झुंझुनूं की मण्डावा पुलिस ने की मस्जिद के इमाम के साथ बदसलूकी और मारपीट ( गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी)

Sufi Ki Kalam Se

मण्डावा पुलिस द्वारा इमाम के साथ मारपीट व बदसलूकी करने से क्षेत्र मे आक्रोश व्याप्त।
– गेस्ट ब्लॉगर अशफाक कायमखानी
जयपुर।
राजस्थान मे अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अनेक घटनाओं का घटित होते रहने के सीलसीले मे कल 11 मई को झूंझुनू जिले के मण्डावा कस्बे के लीलगरान मोहल्ले की बगड़िया मस्जिद के पैश इमाम को मस्जिद परिसर स्थित उसके निवास से पुलिस उठाकर ले गई ओर उसके साथ गाली गलोच करने के अलावा थाने मे मारपीट व मुर्गा बनाने के आरोप भी लगे है।
जानकारी अनुसार इमाम इंसाफ ने बताया की वो मस्जिद स्थित अपने निवास पर बैठे हुये थे तब करीब पांच बजे छ साथ पुलिस वाले उसके साथ गाली गलोच करते हुये उसको उठाकर ले गये साथ मे मस्जिद मे इत्तेकाफ पर बैठे अन्य चार लोगो को भी साथ जीब मे डालकर ले गये। थाने लेजाकर उनके साथ मारपा व बदस्तूर की गई। उनको मुर्गा बनाकर अपमानजनक शब्द बोले गये।
घटना की जानकारी जब लोगो को पता चली तो लोगो मे पुलिस कार्यवाही के खिलाफ आक्रोश व्याप्त होने पर एक प्रतिनिधिमंडल पहले मण्डावा थानेदार महावीर सिंह से मिला। वहां संतोषजनक जवाब नही मिलने पर आज प्रतिनधि मंडल ने लिखित मे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से लिखित मे शिकायत देकर कार्यवाही करने की मांग की है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!