जयपुर मे संविदाकर्मियो पर लाठीचार्ज के विरोध मे मांगरोल में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
दिनांक 17जुलाई को राजधानी जयपुर मे नियमितीकरण के लिए बाईस गोदाम पर चल रहै शांतिपूर्ण आंदोलन पर शाम होते ही पुलिस द्वारा बल प्रोग्राम किया जिसमे एक दर्जन से ज्यादा संविदाकर्मियो के चोटे आई इसी के विरोध मे राजस्थान के प्रत्येक ब्लाॅक मे संविदाकर्मियो द्वारा विरोध दर्ज कराया जा रहा है । बारां जिले के माँगरोल ब्लॉक मे ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ काजी के नेतृत्व मे समस्त मदरसा शिक्षा अनुदेशको ने कार्यालय उपखंड अधिकारी माँगरोल मे विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने पर नाराजगी व्यक्त की , साथ ही सरकार से नियमित करने की पुरजोर मांग की ।ज्ञापन देने वालों मे हैदर अली अंसारी, नईम अख्तर नदीम अख्तर मोहम्मद सलीम, ताहिर हुसेन, हाफिज सईद अहमद, मोहम्मद अशफाक, वसीम अकरम रमजान अली, इर्शाद हुसेन शमशाद बेगम सोना बानो, शाहीना, रेहाना, शमा रोशन, रूबिया, आदि उपस्थित रहे।


