मागंरोल के अर्जुन ने 10 गैंदो पर अर्धशतक से नया रिकार्ड कायम किया
सुल्तानपुर की तीसरी टीम भी बाहर
सीसवाली न्यूज
दो दिन के अन्तराल के बाद आज फिर से 17 वीं चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हुए। मैदान में नमी और कोहरे के कारण आज सिर्फ दो ही मैच खेले गए।
पहला मैच मागंरोल और बजरंग क्लब सुल्तानपुर के बीच खेला गया जिसमें सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। मागंरोल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 150 रन बनाए। मागंरोल की और से बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन ने धमाकेदार अर्धशतक बनाया। अर्जुन ने महज दस गैंदो पर अब तक का सबसे तेज अर्धशतक इस मैदान पर पूरा किया। मागंरोल के कप्तान निसार ने भी 44 रन की उपयोगी पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग क्लब सुल्तानपुर सिर्फ 56 रन ही बना सकीं और ऑल आउट हो गई और इसी के साथ सुल्तानपुर कस्बे की तीसरी उमर अंतिम टीम भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
मागंरोल की और से मैन ऑफ द मैच अर्जुन रहे जिन्होंने इस के मैदान पर नया रिकार्ड बनाते हुए ताबड़तोड़ 10 बॉल में 51 बनाए।
दूसरा हाईवोल्टेज मैच यंग स्टार सीसवाली बनाम भूनेंन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार सीसवाली टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 6 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसके जवाब मे भूनेंन टीम निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शिवा कोहली रहे जिन्होंने शानदार 44 रन बनाते हुए 1 विकेट भी लिय।
17वीं चैंपियंस ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष राधेश्याम नागर,अब्दुल सलाम जनरल रेफरी,पवन शर्मा ने बताया की 17वीं चेम्पियन ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता की प्रतियोगीता के अतिथि रईस भाई, इक़बाल भाई, अजय नागर,अजीम भाई ,दीपक शर्मा,निरंजन मीना,लटूर जी कुम्हार,मोनू मोरवाल,धर्मराज मीना, सिराज भाई, धर्मराज मीना रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कर मैच की शुरूआत कि गई।
आज के मैच का आंखों देखा हाल चंद्रप्रकाश सुमन ,मुकेश गोचर ने सुनाया । निर्णायक दल के रूप में निरंजन मीना,दिनेश मीना, मोनू मोरवाल ,अशोक शर्मा,यूसुफ खान,महेन्द्र प्रताप नागर ने भूमिका निभाई। बाउंसर के रूप में धर्मराज मीना रहे तो स्कोरिंग का भार प्रदीप मीना (PET),जगदीश मीना ,फैज़ल खान ,सोहैल खान,ने निभाया ।मैदान व्यवस्था सत्येंद्र भाया, गोलू राठौर,रितिक सिंघल ,मुकुट गुंजल,विशाल सुमन ,दीपू राठौर,आशु गोचर ,कालू कुरेशी,शानू कुरेशी,शेरू मंसूरी,सैफू सैफ अली खान प्रमुख रहे।
कल (शुक्रवार) होने वाले मैच –
- एनकाउंटर सीसवाली बनाम सूर्यदेव क्लब बुढादीत प्रातः 9:00 बजे
- अंता स्पोर्ट्स सीनियर बनाम ऑफिसियल क्लब मोरपा 11:30 बजे
- प्रिंस क्लब सीसवाली बनाम पलयथा स्पोर्ट्स 2:00 बजे
13 thoughts on “मागंरोल के अर्जुन ने 10 गैंदो पर 51 रन से नया रिकार्ड कायम किया”
Comments are closed.