धूमधाम से मनाई गई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई नमाज (मागंरोल न्यूज)
मांगरोल :- मांगरोल में ईद उल अजहा यानी बकरीद का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास ने बताया कि नगर की ईदगाह मस्जिद में सुबह 7:30 बजे काजी मुबश्शर अली द्वारा जामा मस्जिद में सुबह 7: 45 बजे इमाम अब्दुल हक आतिश द्वारा तथा मस्जिद पीरशाह में सुबह 8:00 बजे हाफिज अनवार अहमद द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान अल्लाह की इबादत कर मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी और एक-दूसरे के गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी का दौर चला। वहीं, कुर्बानी पर्व के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। शहर में बकरीद ईद को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से चहल-पहल रही। बच्चों से लेकर बुजुर्ग नये कपड़ों में सजा-धजा नजर आया। इसके बाद देर शाम तक बकरीद की मुबारकबाद का दौर चला। जिसपर कई जगह स्वागत द्वार लगाए गए। कई नेताओं एवं प्रशासन के लोगों ने भी गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। लोगों ने घरों पर बिरयानी समेत अन्य लजीज पकवान बनाए।
16 thoughts on “धूमधाम से मनाई गई ईद, ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई नमाज (मागंरोल न्यूज)”
Comments are closed.