मांगरोल में रही ईद की धूम , ईदगाह कमेटी ने किया स्वागत
मांगरोल न्यूज़। मांगरोल में ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज में खुशियों का आलम देखने को मिला। ईदगाह कमेटी के प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इलियास ने बताया कि ईदगाह व मस्जिदों में सवेरे नमाज के वक्त ईद की रौनक और खुशी हर चेहरे पर साफ झलक रही थी। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही छोटे बच्चों और जरुरतमंदों को ईदी दी। मुस्लिम घरों में सवेरे से ही मेहमानों का आना जाना लगा रहा। इससे पहले सवेरे ईदगाह में हुई नमाज में पूरे समाज ने एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। जिसमें ईदगाह मस्जिद में शहर काजी मुबश्शर अली द्वारा सुबह आठ बजे व जामा मस्जिद में सवा आठ बजे इमाम अब्दुल हक आतिश द्वारा तथा मस्जिद पीरशाह में साढ़े आठ बजे इमाम हाफिज अनवार अहमद ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद ईदगाह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर मुबारकबाद दी। इसी तरह शहर की ईदगाह व मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई।
नेकी पर चले हर मुसलमान : ईदगाह सदर मोहम्मद अशफाक
इस मौके पर ईदगाह कमेटी सदर मोहम्मद अशफाक ने कहा कि मुसलमान का काम नेकी करना और भाईचारे के साथ रहना है। हमें दूसरों से अच्छा व्यवहार करना चाहिए। एक मुसलमान को अपने धर्म की तालीम पर चलना चाहिए।
घर में बनी मीठी सेवइयां, बच्चों को मिली ईदी
रमजान महीने की शुरुआत से ही मुस्लिम समाज के घरों में ईद का बेसब्री से इंतजार शुरू हो जाता है। यह पूरा महीना खुदा की इबादत में बीतता है। रमजान की समाप्ति पर ईद मनाई जाती है। इसके लिए सप्ताह भर पहले ही घरों में तैयारियां शुरू हो जाती हैं। शनिवार को ईद के मौके पर मुस्लिम घरों में खुशियों की बहार आई हुई थी। घरों में रिश्तेदारों को दावतें देने की तैयारियां चलती रही। इसके बाद दिनभर दावतों और मुबारकबाद का दौर चला। ईद की ये दावतें 2-3 दिन तक चलेंगी। उधर, बड़ों ने बच्चों को उनकी पसंद की ईदी दी तो छोटों ने बड़ों से दुआएं ली।
ईदगाह कमेटी ने किया स्वागत
मांगरोल। मांगरोल में ईदगाह मस्जिद मे ईद के मुबारक मौके पर ईदगाह कमेटी द्वारा राजस्थान स्टेट हज कमेटी के सदस्य हाजी मोहम्मद अशफाक का हज 2023 के खादिमुल हुज्जाज की चयन समिति में शामिल करने पर व ईदगाह कमेटी के नायब सदर डॉ इकबाल हुसैन का भी उनके अच्छे कार्य को देखते हुए ईदगाह कमेटी द्वारा दोनों मेहमानों कमेटी के सरपरस्त जमील अहमद, हाजी मोहम्मद सलीम बीड़ी वाले, रफीक भाई बाड़ी वाले, सदर मोहम्मद अशफाक, सेकेट्री हैदर अली, खजांची अखलाक अहमद, अलीमुद्दीन एवन, हारून सोनी, मोहम्मद मतीन, जाकिर भाई, सलाम भाई आदि ने ईद की नमाज से पहले माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
One thought on “मांगरोल में रही ईद की धूम ,ईदगाह कमेटी ने किया स्वागत”
Comments are closed.