पूर्व चेयरमैन अशोक जैन द्वारा मांगरोल स्टाफ को किया पुरस्कृत (फ़िरोज़ खान)
बारां। क़स्बा मांगरोल जिला बारा में दो बदमाशों कालू बड़क और सत्यनारायण धाकड़ द्वारा मांगरोल पुलिस पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करने पर थानाधिकारी रामस्वरूप और दो जवान विजय सिंह व राहुल सहरिया के गोली लगने पर घायल होते हुये भी जिस सूझबूझ, तत्परता,साहस , बहादुरी से थाना मांगरोल की टीम द्वारा आमज़न और राहगीरों को बदमाशों की गोलियो से बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी फ़ायरिंग कर हथियारों,मादक पदार्थ अफ़ीम सहित गिरफ़्तार करने पर पूर्व चेयरमैन अशोक जैन मांगरोल द्वारा पुलिस स्टाफ़ थाना मांगरोल के उत्साहवर्धन हेतु पूर्व में घोषित 5100/ रुपये का इनाम थाने पर जाकर थानाधिकारी रामस्वरूप मीना व उपस्थित स्टाफ़ को भेट किया।थानाधिकारी ने बताया कि प्राप्त उत्साहवर्धन राशि में कुछ राशि पुलिस स्टाफ़ मांगरोल से एकत्रित कर क़स्बा मांगरोल में किसी विशेष स्थान को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
heavenly harp music