मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल , 31 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा (मांगरोल न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल , 31 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा (मांगरोल न्यूज़)

मांगरोल। इज्तिमाई शादी कमेटी पंचायत अंसारियान बड़ी हथाई संस्थान के तत्वावधान में मुस्लिम समाज का सालाना 18 वां सामूहिक निकाह सम्मेलन 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सामूहिक निकाह सम्मेलन कमेटी के प्रेस प्रवक्ता असगर अली सोहेल व मोहम्मद इलियास ने बताया कि सम्मेलन बावड़ी ग्राउंड बारां रोड़ मांगरोल में आयोजित किया जाएगा। इसमें 31 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले सम्मेलन में बारां, पांडोला, श्योपुर, सुई, अंता, सवाई माधोपुर, कोटा, खातोली, करवाड़, इटावा, मांगरोल के जोड़े शामिल होंगे।

वधू को देंगे उपहार:- सामुहिक निकाह सम्मेलन आयोजन समित द्वारा प्रत्येक वधू को उपहार में उपयोग का सामान दिया जायेगा। जिसमें कुरआन शरीफ, मुसल्ला, दीवान, कम्बल, गद्दा, बेड शीट, तकिया, चांदी की पायल, चांदी की चुटकी, चांदी की चेन, अलमारी, कूलर पेडवाला,2 कुर्सी, गैस सिलेंडर मय चूल्हा, प्रेशर कूकर, परात स्टील की, गगरा, गगरी, भगोना मय ढक्कन, पलटा स्टील का, कड़ाई, चम्मच बड़ा, जग (सिल्वर टच) टंकी, गिलास, कटोरी, प्याली, थाली, तवा, चम्मच छोटी, चकला-बेलन, दूल्हे का साफा, दुल्हन का शाल, दूल्हे के कपड़े, दुल्हन का सूट आदि शामिल है।


Sufi Ki Kalam Se

15 thoughts on “मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल , 31 जोड़ों का निकाह कराया जाएगा (मांगरोल न्यूज़)

  1. Pingback: kinetisch zand
  2. Pingback: modesta
  3. Pingback: buy sig sauer guns
  4. Pingback: psilocybin candy
  5. Pingback: fortnite hacks
  6. Pingback: university iraq
  7. Pingback: pglike
  8. Pingback: BAU

Comments are closed.

error: Content is protected !!