स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा सीसवाली महिला अध्यक्ष सैनी ने

Sufi Ki Kalam Se

स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर कलेक्टर को  पत्र लिखा सीसवाली महिला अध्यक्ष सैनी ने
सीसवाली, 15 सितंबर, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीषा सैनी ने सीसवाली में स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग लेकर जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया। पत्र में मनीषा सैनी ने बताया कि मांगरोल उपखंड की ग्राम पंचायत सीसवाली में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। यहां 12 आंगनबाड़ी केंद्र है जिनमें एनएम नही होने के कारण बच्चों, गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं की जांच व टीकाकरण की व्यवस्था नहीं है। आस-पास गांव के 5 सब सेंटर में से एनएम के 3 पद खाली है। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाली में एलएचवी का पद खाली है। सीबीसी मशीन खराब है। रोग प्रतिरोधक (एंटीबायोटिक) दवाओं की कमी है। यहां सोनोग्राफी मशीन नहीं होने से मरीजों को बाहर जांच के लिए जाना पड़ता है। जिससे मरीजों को आर्थिक नुकसान सहित भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!