संविदाकर्मियों ने दिया मंत्री भाया को ज्ञापन
सीसवाली क़स्बे में दिवाली की शुभकामनाएं देने आये कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को मदरसा पैराटीचेर ने विभिन्न माँगो को लेकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में संविदा सेवा नियम में संसोधन करवाने और और जिन संविदा कर्मियों का अनुभव 5 वर्ष हो गया उनको स्क्रीनिंग कर नियमित करवाने का ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद नूर पठान, अख्तर हुसैन,जाहिद नूर पठान, अब्दुल रहमान,इनायत हुसैन,इनायत अली,फखरुद्दीन अंसारी,मुस्तकीम अली,मोहम्मद सादिक,मोहम्मद हनीफ,अखलाक खान,अख्तर हुसैन, तालिब हुसैन आदि सीसवाली के समस्त संविदा कर्मी उपस्थित थे।
