अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ सीसवाली मेले का समापन शुक्रवार को
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ समापन समारोह शुक्रवार को
फिरोज़ खान
सीसवाली।श्री वीर तेजाजी महाराज का दस दिवसीय मेले का 23 सितंबर शुक्रवार को समापन समारोह एवं पुरुस्कार वितरण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया के मुख्यातिथि में होगा।मेला संयोजक व सरपँच एम इदरीश खान व मेला अध्यक्ष गिरिराज गौत्तम उर्फ जन्नत मिस्त्री ने बताया कि शुक्रवार को समापन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा बारां करेंगे।विशिष्ट अतिथि अंता नगरपालिका चेयरमैन मुस्तफा खान,मांगरोल नगरपालिका चेयरमैन कौशल किशोर सुमन, पूर्व उप जिला प्रमुख हरीशचन्द्र गुप्ता,सरस् डेयरी चेयरमैन बारां प्रदीप काबरा,पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा,संतोष ट्रैक्टर बारां जयदीप सिंह चौहान,मांगरोल पंचायत समिति प्रधान चन्द्रकान्ता मीणा,पीसीसी सदस्य अय्यूब भाई बालदड़ा, पीसीसी सदस्य चंद्रप्रकाश मीणा घोडीगांव,समाजसेवी कोटा लोकेश जैन होंगे। ग्राम पंचायत के उप सरपंच लोकेश बैरवा,वरिष्ठ वार्ड पंच नजरुदीन अंसारी,कोषाध्यक्ष रफीक भाटी, वेदप्रकाश यादव, प्रभात गौतम, सूरजमल बैरवा, दिनेश नागर, कन्हैयालाल सुमन,बंटी बैरवा,मनोज बैरवा,रघुवीर प्रसाद,प्रमोद नामा सहित ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।


Sufi Ki Kalam Se

10 thoughts on “अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ सीसवाली मेले का समापन शुक्रवार को
गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान

  1. Pingback: white berry runtz
  2. Pingback: FAFA789
  3. Pingback: betflix allstar

Comments are closed.

error: Content is protected !!