इटावा के महात्मा गाँधी स्कूल में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू ( इटावा ,कोटा न्यूज़)
राजस्थान सरकार के आदेशानुसार अब राज्य के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के प्रवेश की तैयारिया शुरू हो चुकी है ।इसी क्रम में इटावा के महात्मा गाँधी (अंग्रेज़ी माध्यम) स्कूल ने भी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
महात्मा गाँधी स्कूल के प्रिंसिपल असलम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिये दो दिसंबर से पंद्रह दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे । यह आवेदन कक्षा नर्सरी , एलकेज़ी और एचकेजी हेतु सत्र 2022-23 के लिए होगा । 16 दिसंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा की जाएगी और यदि निर्धारित सीटो से ज़्यादा आवेदन प्राप्त होते है तो इक्कीस दिसंबर को लॉटरी निकाल कर प्रवेश दिया जाएगा ।22 दिसंबर को स्थायी सूची का प्रकाशन कर आगामी नये साल में 6 जनवरी से शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जायेगा । आवेदन पत्र विद्यालय समय में विद्यालय से प्राप्त एव ज़मा किए जा सकेंगे ।
9 thoughts on “इटावा के महात्मा गाँधी स्कूल में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू”
Comments are closed.