मोबाइल लगाते समय करंट से मौत
5 घण्टे की मशक्कत के बाद माने परिजन
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 फरवरी। थाना क्षैत्र के पापडली गांव में
मोबाइल चार्ज लगाते समय करन्ट की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। गुस्साए परिजनों व ग्रामवासियों ने मौत को लेकर जयपुर विधुत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने शव रखकर परिजनों व ग्रामवासियों ने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार देशराज पुत्र जगमोहन बैरवा (23) निवासी पापडली अपने मोबाइल को चार्ज लगा रहा था कि करंट की चपेट में आ गया। जयपुर विधुत वितरण निगम सहायक अभियंता कार्यालय सीसवाली के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन कर मुवाज़े की मांग की। विरोध प्रदर्शन करीब 5 घण्टे तक चला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। परिजनों की समझाइस कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी घर मे रखवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ शत्रुघ्न सिंह, डिप्टी जिनेन्द्र जैन अंता, तहसीलदार मदनगोपाल शर्मा मांगरोल, थानाधिकारी मांगरोल रामबिलास मीणा, अंता थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा, जयपुर विधुत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता जगदीश प्रसाद मीणा बारां ने परिजनों व ग्रामवासियों के साथ समझाइस की। और लिखित में अस्वाशन दिया। मौके पर ही विधुत विभाग के अधिकारियों ने 5 लाख की सहायता व दोषी करमचारी के खिलाफ कार्यवाही का लिखित अस्वाशन दिया। पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
– गेस्ट रिपोर्टर फिरोज़ खान की खबर
10 thoughts on “मोबाइल लगाते समय करंट से मौत,
5 घण्टे की मशक्कत के बाद माने परिजन, गेस्ट रिपोर्टर फ़िरोज़ खान की खबर”
Comments are closed.