मुहिम RAS फाउंडेशन को मुम्बई में किया सम्मानित
(अल्पसंख्यक मुस्लिम एजुकेशन हॉस्टल एंड वेलफेयर फाउंडेशन) मुहिम
दिनांक 16-07- 2022
छबड़ा गत रविवार को मुंबई (माटुंगा) मैसूर ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया टेग न्यूज का अवॉर्ड फंक्शन (पुरस्कार वितरण) कार्यक्रम आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में देश की कई नामचीन तंजीमें, एनजीओ, समाजसेवी और वेलफेयर ट्रस्ट ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब कालिदास कोलंबकर साहब (पूर्व महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष) ने की मुख्य अतिथि जनाब सोहेल खंडवानी साहब (उद्योगपति एवं ट्रस्टी हाजी अली दरगाह) एवं विशिष्ट अतिथि जनाब वारिस पठान राष्ट्रीय प्रवक्ता (ए आई एम आई एम) ने की कार्यक्रम में मुहिम RAS फाउंडेशन राजस्थान के कोर कमेटी मेंबर जनाब अब्दुल हादी खान साहब का भी सम्मान किया गया। मुहिम RAS फाउंडेशन राजस्थान ने कोटा में हॉस्टल, हेल्प डेस्क सेंटर ,टोंक में कंप्यूटर अनुदेशक व रीट कोचिंग, जोधपुर में RAS फाउंडेशन कोर्स,हेल्फ़ डेस्क सेंटर, स्टडी सेंटर, लाइब्रेरी आदि कार्यों में लगकर प्रदेश केअल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में अहम रोल अदा कर रही है।कार्यक्रम में मारिया मेम ,(ओलंपिक स्टार) जूनियर अनिल कपूर साहब, गोल्डन ग्रुप की रेहाना बोस ने शिरकत की कार्यक्रम में आए अतिथियों का ऑल इंडिया टेग न्यूज़ के चीफ एडिटर जनाब शाकिर कुरेशी ने आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन आरिफ अहमद (नवरंग चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई) ने किया।
7 thoughts on “मुहिम RAS फाउंडेशन को मुम्बई में किया सम्मानित
(अल्पसंख्यक मुस्लिम एजुकेशन हॉस्टल एंड वेलफेयर फाउंडेशन) मुहिम”
Comments are closed.