जोधपुर की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की तर्ज़ पर जयपुर, अजमेर और कोटा में अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटीज़ खोलने के लिए मुहिम की हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत (राजस्थान न्यूज़)

Sufi Ki Kalam Se

जोधपुर की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की तर्ज़ पर जयपुर, अजमेर और कोटा में अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटीज़ खोलने के लिए मुहिम की हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत (राजस्थान न्यूज़)
मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल & वेल्फियर सोसाइटी जोधपुर द्वारा 12 मार्च 2023 को आर्को पैलेस जयपुर में बुलाई गई कॉन्फ्रेंस में पूरे प्रदेश से जमा हुए दो सौ से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगों ने सर्वसमिति से राज्य सरकार से अजमेर, जयपुर और कोटा में अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त तीन यूनिवर्सिटीज़ खोलने के लिए रियायती दर भूमि देने की मांग की। इस हेतु जनाब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को एक मेमोरेंडम पेश करना का निर्णय लिया गया।
इसी निर्णय के तहत मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहम्मद अतीक, मुहिम के जिम्मेदारों में टोंक से खुर्शीद अनवर साहब, जोधपुर से अख्तर हिन्दुस्तानी और मालपुरा से हुसैन खान ने बिलाड़ा , बर, ब्यावर, सरवाड़ शरीफ, केकड़ी, मालपुरा, टोंक, कोटा, हिंडोली (बूंदी), जहाजपुर, शाहपुरा इत्यादि का दौरा कर वहाँ के जिम्मेदारों से मुलाकात की और हस्ताक्षर का सघन अभियान की शुरुआत की। मुहिम टीम ने उम्मीद जताई हैं कि सप्ताह भर में तकरीबन एक लाख हस्ताक्षर का टार्गेट पूरा होगा मोहम्मद हुसैन मालपुरा टोंक ने बताया कि इससे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र राष्ट्रीय मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेंगे इससे अल्पसंख्यक वर्ग को भी काफी फायदा होगा और यूनिवर्सिटी बनने के बाद में अल्पसंख्यक वर्ग देश की मुख्यधारा में अपना योगदान दे सकेगा। मुहिम फाउंडेशन राजस्थान ने इस पहल का स्वागत किया है और पूरे राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि इस काम में सभी सहयोग करें।


Sufi Ki Kalam Se

One thought on “जोधपुर की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की तर्ज़ पर जयपुर, अजमेर और कोटा में अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटीज़ खोलने के लिए मुहिम की हस्ताक्षर अभियान से शुरुआत (राजस्थान न्यूज़)

  1. Pingback: background jazz

Comments are closed.

error: Content is protected !!