पैदल यात्रियों का जत्था सीसवाली से रवाना ( सीसवाली न्यूज)
फिरोज़ खान

Sufi Ki Kalam Se

पैदल यात्रियों का जत्था सीसवाली से रवाना
फिरोज़ खान
सीसवाली।सीसवाली गढ़ के बालाजी से पैदल यात्रा बड़ा बालाजी के लिए प्रातः 8 :00 बजे पूजा अर्चना के साथ बालाजी महाराज के जयकारों के साथ रवाना हुई। पूरी शोभायात्रा भगवा साफा ,राम नाम के दुप्पटा,व पताकाओं से भगवा मय हो गई। सीसवाली में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। पैदल यात्रा में पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, युवा नेता हरीश खंडेलवाल राजेंद्र कलवार पूर्व उपसरपंच, दिनेश खंडेलवाल, लाल चंद मीणा ,सुरेंद्र खंडेलवाल, मोतीलाल खटीक, नरेश जैन पूर्व सरपंच, मनीषा सैनी नगर अध्यक्ष, पप्पू खहार,कुलदीप हिंडोलिया,तिसाया पूर्व सरपंच धनराज मीणा, सरपंच राजेंद्र मीणा, सीताराम मीणा कनाडा,दुर्गेश धन्वंतरि,काजल सुमन,रीता खंडेलवाल, हेमलता कहार,शालू कहार,सपना सिंह,रायथल से भी पद यात्रा में करीबन 200 यात्री शामिल डारेक्टर अर्चना मालव,चंद्रमोहन मालव,चंद्रप्रकाश मालव, मीरा बाई,कृष्णमुरारी,हुकमचन्द उपसरपंच, रघुवीर मालव इत्यादि भक्तगण मौजूद रहे। जहाँ जहाँ भी पद यात्रा निकली लोगो मे काफी ज्यादा स्वागत करने का उत्साह दिखा ।

सुंदरकांड का आयोजन (भटेडी सीसवाली न्यूज)

श्री हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष में आज भटेडी बालाजी धाम पर सुबह 10:00 बजे सुंदरकांड का आयोजन हुआ। 12:00 बजे महा आरती हनुमान जी महाराज की जिसमें क्षेत्र के धर्म प्रेमी बंधुओं ने भाग लेकर व बिजोलिया क्षेत्र से धार्मिक महिला महिला मंडल द्वारा श्री राम धुन वह हनुमान जी महाराज की भजनों से कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।


Sufi Ki Kalam Se
error: Content is protected !!